पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय क्या हैं ये हर विवाहित जोड़ा जानना चाहता हैं। आजकल रिश्तों में वो पहली जैसी बात नहीं रही। झगड़े और मनमुटाव होना आम बात सी हो गयी हैं।
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय के बारे में हम चर्चा करेंगे। जानेंगे की कैसे रिश्तों के बीच में फैले तनाव और मनमुटाव को दूर किया जाये।
SUGGESTED :-
पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय जो है बेहद आसान
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय क्या – क्या हैं ? ये सवाल हर शादीशुदा जोड़ें के मन में आता हैं। कैसे इस वैवाहिक झगड़े को खत्म करें ?
1.
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के लिए आपसी मतभेद को खत्म करें
आपके और आपके साथी के बीच झगड़े होते हैं तो सबसे पहले आपसी मतभेद को खत्म करें। मतभेद के कारण रिश्तें कमजोर होने लगते हैं।
मतभेद को खत्म करने के लिए अपने साथी से खुल कर बात करें।
2.
अपने अहंकार को रिश्तें के बीच में ना आने दे 🙂
जी हाँ कभी भी अपने वैवाहिक रिश्ते के बीच में अहंकार को ना आने दे। अहंकार एक दीमक की तरह हैं जो आपके शांति और सुकून को निगल जायेगा।
3.
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के लिए अपने गुस्से को काबू में रखे
ये बेहद जरुरी हैं की आप अपने गुस्से को काबू में रखे। गुस्से में बोली हुए बात जहरीले तीर की तरह होती हैं।
आपके गुस्से का असर आपके वैवाहिक जीवन पर बिल्कुल भी ना आने दे।
4.
पति पत्नी में झगड़े हो तो घर में हसी- खुशी वाला माहौल बनाये रखे 🙂
जी हाँ घर का माहौल खुशनुमा बनाये रखे। कोशिश करें की झगड़े और तनाव वाली बातों का ज़िक्र ना हो।
जितना हो सके उतना अपने साथी से हसी और मजाक करिये।
5.
एक दूसरे के साथ प्यार से बात करें 🙂
पति पत्नी के बीच के झगड़े को खत्म करने के लिए ये बेहद जरुरी हैं की आपस में प्यार से बातें करें।
ये हमेशा याद रखे की जितना आप प्यार से अपने साथी के साथ पेश आएंगे झगड़े उतने ही कम होंगे।
6.
एक दूसरे के ऊपर ताना मारने से बचे
एक दूसरे को ताना बिल्कुल ना मारे। अक्सर देखा गया हैं की पति पत्नी एक दूसरे पर छींटाकशी (ताना) करते हैं।
इन तानो के वजह से झगड़े होते हैं। कभी कभी तो झगड़े मारपीट में भी तब्दील हो जाते हैं।
7.
साथी के किसी बात से परेशानी हो तो उसे आपस में सुलझाए
अगर आपको अपने साथी के किसी बात से परेशानी हो तो उसे खुल कर बताये।
अगर आप परेशानी खुल कर नहीं बताएँगे तो अंदर ही अंदर तनाव से गर्षित हो जायेंगे।
जिसके कारण साथी से लड़ाई – झगड़े होने लगेंगे।
8.
अपने साथी पर शक ना करें
ये एक जरूरी बात हैं कि जीवनसाथी पर शक ना करें।
शक के कारण कितने ही अच्छे – खासे रिश्ते टूट जाते हैं।
पति पत्नी के बिच कभी भी शक की दीवार खड़ी नहीं होनी चाहिए।
9.
जितना हो सके साथी के साथ झगड़ने से बचे
झगड़ा ऐसा दीमक हैं जो किसी भी रिश्ते में लग जाए तो वो रिश्ता कमजोर हो जाता हैं।
पति पत्नी के बीच झगड़े को खत्म करने के लिए ये बेहद जरूरी हैं कि आप जितना हो सके बेमतलब के झगड़े से बचे।
10.
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के लिए योग और ध्यान जरूर करें 🙂
ये बेहद जरुरी बात हैं की आप योग और ध्यान करें।
योग और ध्यान से आपके अंदर की जितनी नकारात्मक सोच हैं वो खत्म हो जाती हैं।
यकीं मानिये योग और ध्यान से आपकी समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी।
11.
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के लिए अपनी गलतियों को स्वीकार करें
पति पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं पर ऐसे में जब उनमें लड़ाई होने लगे तो रिश्ते में वो जान नहीं रहती हैं।
कई बार ऐसा होता हैं की हमें सिर्फ साथी की गलती दिखाई देती हैं पर खुद की नहीं।
लेकिन अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए आप को भी अपनी गलती स्वीकार करनी चाहियें।
12.
साथी के साथ हो रहे झगड़े की वजह जानने की कोशिश करें
अगर पति पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं तो झगड़े के पीछे क्या कारण हैं वो पता करें।
कई बार ऐसा होता हैं की झगड़े की वजह छोटी – छोटी बातें होती हैं।
अगर आपको कारण पता होगा तभी तो आप उस समस्या को सुलझायेंगे।
13.
पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के लिए लीजिये रोमांस का सहारा
शारीरिक अंतरंगता किसी भी वैवाहिक रिश्तें का एक मजबूत आधार हैं।
अपने साथी के साथ बेडरूम में अच्छे पल बिताएं।
सिर्फ शारीरिक ही नहीं अपितु एक दूसरे से भावनात्मक प्यार भी करें।
14.
पति पत्नी में झगड़े हो तो एक दूसरे के साथ समय बिताये 🙂
पति पत्नी में झगड़े हो तो इसे सुलझाने के लिए एक दूसरे के साथ समय बिताये।
साथ में सिनेमा देखे या फिर कहीं बाहर घूमने जाये।
जितना आप एक साथ वक्त बिताएंगे आप के बीच की दुरी कम होती जाएगी।
15.
साथी को ये अहसास कराये की वो आपके लिए कितने अहम हैं 🙂
अक्सर ऐसा होता हैं की शादी के कुछ साल बाद पति पत्नी के बिच प्यार फीका पर जाता हैं।
ऐसे में रिश्तों में प्यार बनाये रखने के लिए अपने साथी को ये अहसास दिलाये की वो आपके लिए कितने खास हैं।
16.
एक दूसरे के साथ बिताये हुए अच्छों पलों की चर्चा करें
एकांत में बैठ कर साथी के साथ उन अच्छे पलों की चर्चा करे। उन्हें याद दिलाये की आप साथ में कितने खुश थे।
साथी जब उन पलों को याद करेगा तब उनके दिल में आपके लिए फिर से प्यार जग जायेगा।
17.
एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखे 🙂
जी ये बेहद जरुरी हैं की आपको अपने साथी की पसंद और नापसंद पता हो।
उन चीजों को जरूर करें जिससे आपके साथी को खुशी मिलती हो।
ये हमेशा याद रखे की साथी की खुशी आपके लिए मायने रखती हैं।
18.
पति पत्नी एक साथ भोजन करें 🙂
मियाँ बीवी को अपने रिश्ते को बेहतर बनाना है तो , प्रत्येक दिन कम से कम दो भोजन साथ में खाये। खाते वक्त साथी से बेफिज़ूल की बातें बिल्कुल ना करें।
ऐसा कुछ ना कहे या करें जिससे साथी को गुस्सा आये। शांति और प्यार से साथ में खाने का आनंद ले।
19.
साथी पर चिल्लाये नहीं बल्कि प्यार से बात करें 🙂
ये हमेशा याद रखे की साथी पर चिल्लाये नहीं अपितु प्यार से बात करें।
आप अपने साथी से प्यार से पेश आएंगे तो जाहिर हैं वो भी आपके साथ अच्छा बर्ताव करेंगे।
आखिर क्यों होते हैं पति पत्नी के बीच झगड़े
पति पत्नी के बिच आखिर झगड़े क्यों होते हैं। वैसे तो पति पत्नी का मनमुटाव हर घर की कहानी हैं।
पर क्या आप जानते हैं की ये मनमुटाव होता क्यों हैं।
पति पत्नी के बीच झगड़े होने के कई कारण होते हैं जैसे की उनका अहंकार , रिश्तों के बीच विश्वास की कमी , पति पत्नी में समझदारी की कमी वगैरह- वगैरह।
वैसे मैंने एक ब्लॉग लिखा हैं जो पति पत्नी के रिश्ते की समस्याओं के बारे में हैं चाहे तो पढ़ सकते हैं।
आज मैंने आप सभी को इस ब्लॉग में पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय क्या हैं वो बताया और उससे जुड़े कुछ और पहलुओं से भी अवगत करवाया । अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरूर बतायें मैं जरूर जवाब दूंगी । आशा करती हूँ की आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया हो तो फिर मिलते हैं नए ब्लॉग पर।

नमस्ते। मेरा नाम दिव्या अरविंद पटेल है। मैं दिव्या दैनिका की संस्थापिका और मुख्य सम्पादिका हूँ। मेरा ब्लॉग मानवीय रिश्तों, विवाहित ज़िन्दगी और लोगो की अंदरूनी पहचान को उभारने के लिए समर्पित है । दिव्या दैनिका के हर लेख के पीछे मेरी खुद की ज़िन्दगी का अनुभव छुपा है।